July 26, 2025
Latest News

Star Campaigner हो गईं सुनीता केजरीवाल

आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों में चालीस लोगों को शामिल किया है और इन चालीस में से कई तो ऐसे हैं जो अभी जेल में ही हैं. जेल से कुछ ही दिन पहले छूटे संजय सिंह को तो खैर लिस्ट में होना ही था लेकिन एक साल से ज्यादा समय से जेल में बंद मनीष सिसोदिया और उनसे भी पहले से जेल में आराम फरमा रहे सतेंदर जैन को भी पार्टी ने स्टार कैंपेनर की भूमिका में रखा है. पहली बार इस सूची में सुनीता केजरीवाल का नाम है लेकिन गनीमत यह है कि केजरीवाल के बेटे और बेटी को अभी इस पद लायक नहीं समझा गया है. पार्टी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का नाम तीसरे नंबर पर रखा है जबकि दूसरे नंबर पर सुनीता केजरीवाल का नाम है.मजेदार बात यह है कि आप से राज्यसभा सांसद तक बने हरभजन सिहं का नाम लिस्ट में नहीं हे लेकिन लंबे समय से ईलाज के नाम पर लंदन से वापस ही नहीं आ रहे राघव चड़ढा इस सूची में मौजूद हैं. खुद केजरीवाल, मनीष और सतेंदर के अलावा अमानउल्लाह खान भी फिलहाल कैद में हैं लेकिन वे भी आप की नजरों में स्टार वैल्यू रखते हैं तो राखी बिड़लान को तो इसमें होना ही था. स्वाति मालीवाल से लेकर जरनैल सिंह तक के चालीस नामों में राज्यसभा सांसदों में से ज्यादा नजर नहीं आ रहे हैं और जो आतिशी केजरीवाल की गिरफ्तारी के दिन उनके बाद खुद को मुख्यमंत्री पद की दावेदार मान कर खुश नजर आ रही थीं उन्हें इन सितारा प्रचारकों की सूची में 12 वें नंबर पर धकेल दिया गया है क्योंकि नंबर एक और दो के आगे तो एक ही सरनेम नजर आ रहा है और वह है नंबर एक पर अरविंद और नंबर दो पर सुनीता केजरीवाल.