Spain PM Sanchej छोड़ सकते हैं पद
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने पद छोड़ने के संकेत दिए हैं, पेड्रो की पत्नी बेगोना गोमेज पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री अपने सारे काम रोक दिए हैं और अब उनका संकेत है कि वे पद छोड़ सकते हैं हालांकि उन्होंने कहा यह है कि यह रुक कर सोचने का समय है.पीएम सांचेज अब पीएम पद ही नहीं राजनीति से भी किनारा करने का निर्णय ले सकते हैं. बेगोना गोमेज के खिलाफ न्यायिक जांच शुरू होने के बाद सांचेज ने यह जरुर कहा कि उनकी पत्नी के खिलाफ सभी आरोप झूठे हैं. यह कहने के साथ उन्होंने यह भी ऐलान किया कि वे अगले सोमवार तक बतौर प्रधानमंत्री सभी सार्वजनिक दायित्वों को को भी होल्ड पर रख रहे हैं.माना जा रहा है कि सोमवार को वे मीडिया के सामने आकर अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर बड़ा एलान करेंगे. सांचेज ने एक पोस्ट में लिखा है कि मुझे थोड़ा रुककर सोचने की जरूरत है. मुझे तुरंत इस सवाल का जवाब ढूंढने की जरूरत है कि क्या मुझे नेतृत्व जारी रखना चाहिए. पेड्रो सांचेज की पत्नी गोमेज के खिलाफ मानोस लिमपियास नामक एक यूनियन ने आरोप लगाए हैं. स्पेन के न्याय मंत्री फेलिक्स बोलानोस ने भी गोमेज के खिलाफ लगे आरोपों को गलत बताया है लेकिन वहां के नियमों के मुताबिक सीधे शामिल न होने के बावजूद कोई भी आरोप तो दर्ज कराया ही जा सकता है.