July 14, 2025
Latest News

Sharma जी आंखों की तो शर्म रख लीजिए

नौकर नहीं हूं कहा और अगले ही दिन बदल गए सुर
कांग्रेस ने केएल शर्मा को जबसे अमेठी टिकट दी है तब से सिर्फ एक ही बात सामने आ रही है कि गांधी परिवार की लगातार सेवा करते रहने के चलते उन्हें यह मौका मिला है. अलग अलग तरीके से उन्हें यह बात सुनने को मिल रही है, कोई उन्हें इस परिवार का खलासी बता राहा है तो कोई उन्हें कर्मचारी बता रहा है. इन सारे तानों के बीच शर्मा जी को जोश आ गया और उन्होंने कह दिया कि मैं गांधी परिवार का नौकर नहीं हूं. लोगों को अच्छा भी लगा कि चलो एक हिम्मती व्यक्ति अमेठी से आया है जो बोल तो रहा है कि मेरा अपना व्यक्तित्व है लेकिन इस बयान को 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि प्रियंका गांधी अमेठी में सभा करने पहुंचीं और एक ही दिन पहले तनकर जवाब देने वाले शर्मा अब बार बार कह रहे थे कि मुझे तो परिवार का जैसे ही आदेश होगा मैं यह सीट छोड़ दूंगा, अपने बेहद छोटे से भाषण में उन्होंने दो ही वाक्य बोले और उनमें से पहला यह था कि मैं परिवार के कहते ही सीट इन्हें सोंप दूंगा और दूसरा वाक्य यह कि मैं तो यूं भी प्रियंकाजी के सामने कुछ बोल नहीं पाता हूं इसलिए अब वे ही बोलेंगी. एक ही दिन पहले जो लोग इस ‘नौकर नहीं हूं’ वाले बयान पर खुश हुए थे वे चकित रह गए कि एक ही रात में शर्माजी अपनी कही सारी बातें भूल गए और अब तो आंखों की शर्म भी नहीं रख रहे कि साफ कह रहे हैं परिवार के कहते ही अमेठी छोड़ दूंगा, ऐसा ही है तो फिर आपको अमेठी वाले वोट दें ही क्यों?