July 27, 2025
Latest Newsट्रेंडिंग

Shark tank से मांगा सौ करोड़ का हर्जाना

कश्मीर में विलो बैट बनाने वालों की एसोसिएशन ने शॉर्क टैंक इंडिया से सौ करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा है और कहा है कि उनके एसोसिएशन के सदस्यों को शॉर्क टैंक के 30 जनवरी को दिखाए गए एपिसोड के झूठे दावे की वजह से काफी नुकसान हुआ है. मामला दरअसल यह है कि शॉर्क टैंक के 30 जनवरी के एपिसोड में ट्रंबू भाई आए थे और उन्होंने दावा किया कि वे कश्मीर विलो बैट बनाने वाले अकेले मैन्युफैक्चरर हैं. ट्रंबू भाइयों के इस दावे को द क्रिकेट बैट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ कश्मीर ने सरासर झूठ बताया और तथ्य रखते हुए कहा कि इस झूठ के लिए सोनी पिक्चर्स और ट्रंबू भाई यदि पंद्रह दिन के अंदर माफी नहीं मांगते हैं तो उन् पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिसमें सौ करोड़ का हर्जाना भी शामिल होगा.