August 6, 2025
Latest News

Sanjay Singh को बड़ी राहत, ईडी ने विरोध नहीं किया तो मिली जमानत

प्रवर्तन निदेशालय ने संजय सिंह को अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया था और तब से वे जेल में ही थे लेंकिन आज सुप्रीम कोर्ट में जब ईडी ने कहा कि यदि उन्हें जमानत दे भी दी जाए तो ईडी को कोई आपत्ति नहीं है. ईडी के इस कथन के बाद संजय सिंह के बाहर आने की राहें खुल गईं और सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. दो करोड़ से ज्यादा की रिश्वत लेने के आरोप में संजय सिंह को जेल में छह महीने हो चुके थे और इस बात का भी सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया. सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से पूछा कि क्या वे संजय सिंह को पूछताछ के लिए और कुछ समय रखना चाहते हैं, जब ब्रेक के बाद ईडी ने कहा कि उन्हें सिंह की जमानत पर कोई आपत्ति नहीं है तो उन्हें जमानत दे दी गई.