Robert Vadra ने जताई अमेठी से उतरने की इच्छा
समय समय पर सीधे राजनीति में आने की इच्छा जता चुके सोनिया के दामाद, राहुल के जीजा और प्रियंका वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने इस बार खुलकर ही चुनाव लड़ने की इच्छा जता डाली है. वाड्रा का कहना है कि अमेठी की जनता इस बार सेवा का मौका मुझे देना चाहती है और मुझे यह पता है कि अमेठी की वर्तमान सांसद स्मृति ईरानी से लोग नाराज हैं. अमेठी लंबे समय से गांधी परिवार का गढ़ माना जाता रहा है लेकिन पिछले चुनाव में राहुल गांधी को हराकर यहां से स्मृति ईरानी चुनाव जीत गई थीं और इसे सबसे बड़ा उलटफेर माना गया था, राहुल को इस बात का अंदेशा था इसीलिए उन्होंने वायनाड से भी चुनाव लउ़ा था जिसकी वजह से वे सांसद रह पाए. उत्तरप्रदेश में इंडी गठबंधन की सीट शेयरिंग के चलते समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के खाते में जो सीटें छोड़ी हैं उनमें रायबरेली और अमेठी भी हैं जहां से कांग्रेस को उम्मीदवार तय करने हैं. वाड्रा चाहते हैं कि कांग्रेस उन्हें अमेठी से प्रत्याशी घोषित कर दे और इसी के लिए वे दबाव बनाने के चलते लगातार बयान दे रहे हैं.