Result Day से पहले ही आए अरुणाचल के दस नतीजे
पूरे देश में लोकसभा चुनावों के साथ कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं और इनमें से ही एक अरुणाचल प्रदेश है. सारे नतीजे यूं तो 4 जून को आने हैं लेकिन अरुणाचल के दस नतीजे जून की बजाए मार्च में ही आ गए. दरअसल अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस दस सीटों पर कोई उम्मीदवार ही नहीं खड़ा कर सकी और इसके चलते मुख्यमंत्री पेमा खांडू सहित दस विधायक निर्विरोध चुन लिए गए. इसमें उपमुख्यमंत्री भी चोउना मन भी शामिल हैं. पेमा खांडू, चोउना मन, रातु तेची, जेक्के टाको, न्यातो दुकाम, मुचु मीथी, हेगे अप्पा, तेची कासो, डोंगरु सियोंगजू और श्रीमती दसांगलू पुल को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया है. अरुणाचल में 60 विधानसभा सीट हैं और उसमें से 10 पर भाजपा का निर्विरोध जीत जाना काफी मायने रखता है.
