July 23, 2025
Latest News

RaiBareli सोनिया ने कहा-आपको निराश नहीं करेंगे

पांच साल बाद पहुंचीं रायबरेली
रायबरेली में इंडी गठबंधन की अखिलेश-राहुल रैली में सोनिया गांधी ने भी शिरकत की, उन्होंने रायबरेली वालों से कहा कि मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं. जैसे आपने मुझे अपना माना, वैसे ही राहुल को मानिए, उम्मीद है राहुल आपको निराश नहीं करेंगे. सोनिया ने राहुल की ही तरह रायबरेली की जनता के साथ अपने परिवार के लंबे साथ की बात की लेकिन उन्होंने एक बार भी फीरोज गांधी का नाम नहीं लिया जबकि वे इस लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद चुने गए थे. राहुल ने भी यही बात कही थी कि इस सीट से हमारा काफी पुराना रिश्ता है लेकिन उन्होंने भी फीरोज गांधी का नाम लेने से परहेज किया था. सोनिया ने अपने भाषण में कहा कि मैंने राहुल और प्रियंका को सबका आदर करने की शिक्षा दी है और कमजोरों की रक्षा करने का सबक दिया है. सोनिया ने कहा मैंने राहुल से कहा है कि अन्याय के खिलाफ जिससे भी लड़ना पड़े, बिना डरे लड़ों. पिछले चुनाव के पूरे 5 साल बाद रायबरेली पहुंचीं सोनिया ने 20 साल तक सेवा का अवसर देने के लिए रायबरेली का धन्यवाद कहा. उन्होंने बार बार कहा कि हमारे परिवार के दिल में इस सीट के प्रति बहुत अलग जगह है इसलिए आप राहुल को जिताएं ताकि वे इस क्षेत्र के लिए काम कर सकें.