August 6, 2025
Latest News

Rahul मामा के क्षेत्र से ‘भावी नेताओं’ का परिचय कराया प्रियंका ने

प्रियंका वाड्रा ने वायनाड में अपने भैया यानी राहुल के लिए वेाट मांगते हुए कहा कि वे अब भावी नेताओं से जनता को मिलाना चाहती हैं और इसके बाद मंच पर से पुराने कांग्रेसियों को लगभग धकेल कर पीछे गया, इसके बाद जो मंच पर सामने आए वे थे रेहान ओश्र मिराया वाड्रा. दोनों प्रियंका के बच्चे हैं और इन्हें ही प्रियंका ने भावी नेता कह कर इरादे साफ कर दिए. प्रियंका तो कांग्रेस के लिए लगी ही हुई हैं, रॉबर्ट वाड्रा चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं और इस फेर में बमेठी से किसी की उम्मीदवाारी घोषित नहीीं की जा पा रही है और अब अगली पीढ़ी को सामने ले आया गया है. ‘भविष्य के कांग्रेस नेताओं’ को देखकर मौजूद कांग्रेसियों ने वही किया जिसकी उनके पास बेहतरीन ट्रेनिंग हैै. रेहान और मिराया के जिंदाबाद के नारे लगे, प्रियंका मुस्कुराईं और वाया वाड्रा सरनेम गांधी परिवार की अगली पीढ़ी ने मंच संभाल लिया.