August 6, 2025
Latest News

Puri Loksabha से भी कांग्रेस प्रत्याशी ने मैदान छोड़ा

कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं, जिसे पैसे लेकर टिकट दिया उसने पार्टी छोड़कर कांग्रेस को मैदान से ही गायब करा दिया और फिर यह भी खुलेेआम कह दिया कि टिकट कांग्रेस ने पैसे लेकर दिया था. अब एक नया मसला पुरी से सामने आया है जहां की कांग्रेस कैंडिडेट ने कहा है कि वादा करने के बाद भी कांग्रेस पार्टी ने चुनाव लउ़ने के लिए पेसा ही उपलब्ध नहीं कराया इसलिए मैं चुनाव छोड़ रही हूं. पुरी से संबित पात्रा के सामने चुनाव लड़ रही पूर्व पत्रकार सुचरिता मोहंती ने अपना टिकट कांग्रेस को वापस देते हुए कहा है कि न पार्टी वादे के अनुसार पैसे दे रही है और न पैसे के अभाव में कोई कार्यकर्ता साथ दे रहा हे ऐसे में चुनाव लड़ना मुश्किल हो गया है. हालांकि सुचरिता ने अक्षय बम की तरह कांग्रेस नहीं छोड़ी हे और न भाजपा ज्वाइन की है बल्कि उन्होंने कहा है कि वो कांग्रेस में तो बनी रहेंगी लेकिन चुनाव का मैदान छोड़ रही हैं. वैसे मुश्किलें उन्होंने और भी गिनाई हैं जैसे उनका कहना हे कि पूरे पुरी में विधानसभा के टिकट ही न जीत पाने वाले उम्मीदवारों को मिले तो लोकसभा पर भी उसका असर होना ही है. माेहंती ने अपनी मजबूरियां गिनाते हुए कहा है कि मैं तो पत्रकार थी इसलिए इतना पैसा कभी इकट्‌ठा ही नहीं हुआ कि अपने दम पर चुनाव लड़ सकूं. अब देखना यह है कि सुचरिता के इस कदम का तोड़ कांग्रेस क्या निकालती है.