Punjab में जिसे बता रहे खूनी पंजा , बाकी देश में उसी से मिला रहे हाथ
पंजाब में आम आदमीर पार्टी ने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह को खूनी पंजा बताया है, दरअसल मामला यह है कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष की पत्नी अमृता वारिंग ने कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करते हुए यहां तक कह दिया कि पार्टी का चुनाव चिन्ह पंजा गुरनानक देव जी के प्रति श्रद्धा दिखाने के लिए रखा गया और यह गुरु के पंजे के समान है, इस बात पर शिरोमणि अकाली दल और भाजपा ने तो तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की ही साथ ही पूरे देश में इंडी गठबंधन में कांग्रेस के साथ खड़ी आप ने भी ऐसे बयान की कटु आलोचना करते हुए कह डाला कि एक खूनी पंजे को ऐसा पवित्र पंजा बताना गलत है. आप की इस प्रतिक्रिया पर इंडी गठबंधन में ले दे मच गई है क्योंकि दिल्ली में पहले ही कांग्रेस में आप को लेकर लवली का विद्रोह सामने आ चुका है और अब पंजाब में दोनों आमने सामने ही हैं. अमृता वारिंग के बयान पर राजनीति तेज हो गई है और कांग्रेस पर विपक्ष का हमला तो तेज हो ही गया है लेकिन आप और कांग्रेस के बीच भी इस बयान पर तनाव बढ़ गया है.