August 6, 2025
Latest News

Photo Morphed है लेकिन इस पर चल रहे चुटकुले मजेदार हैं

सोशल मीडिया पर एक हवाई टिकट का फोटो खूब चल रहा है, राहुल गांधी के नाम से बने इस विस्तारा के हवाई टिकट में 5 जून को दिल्ली से थाईलैंड के लिए बिजनेस क्लास में यात्रा करना बताया गया है. यह टिकट सही नहीं है लेकिन यह राहुल गांधी के राजनीतिक तौर तरीकों पर एक कमेंट जरुर है. चूंकि सभी एक्जिट पोल यह कह रहे हैं कि भाजपा और उसके सहयोगी दलों की सरकार बहुत आराम से बहुमत लेकर बनने जा रही है और अधिकतर मामलों में तो भाजपा को खुद के ही दम पर सरकार लायक सीट लाते बताया जा रहा है जबकि कांग्रेस और उनके सभी सहयोगी दलों को मिलाकर भी किसी एक्जिट पोल ने दो सौ सीटें मिलने की संभावना नहीं जताई है यानी बहुमत के आंकड़े से पूरा इंडी गठबंधन दूर ही है. ऐसे में यह हवाई टिकट राहुल की राजनीतिक अपरिपक्वता पर कमेंट ज्यादा है कि उन्होंने चुनावों और राजनीति को कभी गंभीरता से लिया ही नहीं क्योंकि उनकी प्राथमिकता में ही ये कभी नहीं रहे. जैसे ही यह हवाई टिकट सोशल मीडिया पर आए तो लोगों ने इसे सही ही समझा क्योंकि राहुल कई बड़े मौकों पर ऐसी ही यात्राओं पर रहे हैं. हालांकि बाद मूें जब यह साफ हो गया कि ये टिकट फोटोशॉप्ड हैं तब भी इसकी पोस्ट वायरल होती रहीं.