July 14, 2025
Latest News

Payal ने चुनावी मौसम में फिर किया उमर को बेनकाब

पायल उमर नाम पहले भी कई बार सामने आ चुका है क्योंकि मोहतरमा पहले उमर अब्दुल्ला से निकाह कर लंबे समय तक उनका घर संभालती रहीं लेकिन पिछले 11 सालों से अपने हक की लड़ाई लड़ रही हैं. चुनावी मौसम में उन्होंने एक बार फिर उमर पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्होंने मुझे अब तक बच्चों के भरण पोषण का एक भी पैसा नहीं दिया है, मेरी बात तो जाने ही दीजिए. इस मामले में एक तथ्य यह भी है कि पायल कांग्रेस नेता सचिन पायलट की बहन हैं और कांग्रेस का उमर की पार्टी से इंडी गठबंधन वाला नाता है यानी दउोनों पार्टियां चुनाव में हाथ में हाथ लिए उतरी हैं.
बच्चों का पूछते तक नहीं
ऐसे में पायल का सीधा उमर पर हमला सचिन के लिए भी दूसरों को समझा पाना मुश्किल है.वैसे उमर की बहन ने सचिन से शादी की है और वे अपनने परिवार में खुश हैं लेकिन पायल को पिछले 11 सालों से अपने हक की लढड़ाई लड़नी पड़ रही है. पायल का कहना है कि उन्हें महज दो घंटे में घर से निकाल दिया गया और उसके बाद उन्हें मकाना तलाशने से लेकर हर कदम पर घोर परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन उमर ने यह तक नहीं सोचा कि आखिर दोनों बच्चों के लिए उन्हें भी तो कुछ करना चाहिए.पायल का कहना है कि उन्हें सुरक्षा मिली हुई है इसलिए उन्हें किराए का मकान भी इस हिसाब से लेना पड़ता है कि वह सुरक्षा मानकों और कर्मियों के लिए भी ठीक हो, इस फेर में उन्हें बहुत ज्यादा किराया भरना होता है और बच्चों की फीस जुटाना भी मुश्किल होता है लेकिन उमर अब्दुल्ला हैं कि कभी इस बारे में सोचते तक नहीं हैं.