Actor Pawan Singh को भाजपा ने निकाला
भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को भाजपा ने इस आरोप में पार्टी से निकाल दिया है कि वे एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ लड़ रहे हैं और यह पार्टी विरोधी गतिविधि है. पवन सिंह ने भाजपा की सदस्यता ले ली थी लेकिन जब चुनाव की बात आई तो वे काराकाट से खड़े हो गए जहां से एनडीए की तरफ से पहले ही उपेंद्र कुशवाहा को उम्मीदवार बना दिया गया था. बीजेपी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि आपका लोकसभा चुनाव में एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ना दल विरोधी काम है, जिससे पार्टी की छवि और अनुशासन पर असर पड़ा है.
यूपीए ने कहा यह भाजपा की चाल
पवन सिंह को लेकर एनडीए में ही यह बात उठने लगी थी कि वे भाजपा में रहकर भी यदि एनडीए के प्रत्याशी के खिलाफ खड़े हैं तो कहीं इसमें पार्टी का भी सपोर्ट तो नहीं है. काराकाट में 1 जून को वोटिंग है. पवन सिंह पर कार्रवाई को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि अनुशासन तोड़ने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी ही. उधर इस मामले को लेकर यूपीए की तरफ से भी बयान आ रहे हैं जिसमं कहा जा रहा है कि पवन के खिलाफ कार्रवाई सिर्फ दिखावा है जबकि खुद भाजपा उपेंद्र कुशवाहा को ठिकाने लगाना चाहती है. अभी निर्दलीय लड़ रहे पवन जीत गए तो फिर से बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.