August 6, 2025
Latest News

Pappu Yadav को बीमा के फेर में लालू ने रुलाया

एक समय धाकड़ माने जाने वाले पप्पू यादव को पिछले दिनों लगभग हर रैली में रोते हुए देखा जा रहा है, फूट फूटकर रोते हुए वे बता रहे हैं कि कैसे उन्होंने कांग्रेस पर भरोसा किया था कि वह इंडी गठबंधन का टिकट उन्हें दिला देगी लेकिन लालू और तेजस्वी के आगे कांग्रेस की कुछ नहीं चली और आखिर लालू की बेटी बीमा भारती को टिकट मिल गया. पप्पू यादव पूर्णिया से अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं और उसे वापस लेने से भी इंकार कर रहे हैं लेकिन जनसभाओं में वे बता रहे हैं कि इंडी गठबंधन न उन्हें टिकट देना चाहता है और न उन्हें निर्दलीय चुनाव में उतरने दे रहा है. पप्पू यादव वहीं हैं जो कुछ ही दिन पहले कथित पहलवान आंदोलन के समय योगी आदित्यराज के सदन में रोने की खिल्ली उड़ा रहे थे और बता रहे थे कि कैसे उन्होंने योगी को रोने को विवश कर दिया था.अब वही पप्पू जार जार रो रहे हें और कह रहे हैं कि मुझे रोने के लिए लालू, उनके लाल और कांग्रेस की धोखेबाजी ने बाध्य कर दिया है. पूर्णिया से इस बार गठबंधन धर्म के चलते कांग्रेस की जगह राजद चुनाव लड़ रही है और इसी फेर में कांग्रेस ने पप्पू की जगह बीमा भारती को मदद करने का ऐलान किया है. पप्पू को भरोसा था कि समाजवादी पार्टी उनके लिए कुछ करेगी लेकिन वह भी गठबंधन के बड़े साथी यानी लालू की मदद के लिए खड़ी है, ऐसे में पप्पू बार बार अपने यादव होने की और लालू के परिवारवाद दुहाई दे रहे हैं.