NOOB शब्द पर पीएम के साथ जमकर हंसे गेमर्स
भारत के टॉप 7 गेमर्स के साथ पीएम मोदी की मुलाकात हुए दो दिन हो गए और इसे लेकर कांग्रेस के नेता भी कह चुके हैं कि हमें भी इसी तरह प्रो एक्टिव होना पड़ेगा लेकिन फिलहाल इस मुलाकात का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह तब का है जब गेमिंग डिक्शनरी को लेकर बात हो रही थी. दरअसल पीएम ने पिछले दिनों गेमर्स के साथ एक राउंड टेबल मीटिंग की जिसमें वे गेमिंग इनफ्लुएंसर्स से गेमिंग के बर्तमान और भविष्य पर बात कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि मारकाट के बजाए हमारी कहानियों पर गेम्स बन सकते हैं तो गेमर्स ने कहा कि हमारी माइथोलॉजी के इर्दगिर्द गेम्स बनने की शुरुआत हो चुकी है. क्लाइमेट चेंज से लेकर स्वच्छता को लेकर गेम्स बनाने का सुझाव पीएम ने दिया. ‘MYTHPAT’ वाले मिथिलेश पाटणकर, ‘GCTirth’ के तीर्थ मेहता, ‘Skrossi’ के गणेश गंगाधर, ‘MortaL’ यूट्यूब चैनल के नमन माथुर,‘Gamerfleet’ के अंशु बिष्ट, ‘THUG’ वाले अनिमेष अग्रवाल और क्रिएटर पायल धरे नेइस अनौपचारिक बातचीत में भाग लिया. इसी दौरान गेमर्स ने गेमिंग डिक्शनरी के शब्द ‘Noob’ का जिक्र किया गेमर्स देख रहे थे कि पीएम को इसका मतलब पता है या नहीं लेकिन जैसे ही पहले तो हाथ के इशारे से और फिर बातों में इशारे से उन्होंने कहा कि यदि वे अपनी रैली में ये Noob बोलेंगे तो सब समझ जाएँगे कि इशारा किसीकी तरफ है, इसके बाद तो गेमर्स का हंसी रोकना मुश्किल हो गया.