Naxal बिगाड़ना चाहते थे क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया को
कांकेर के अबूझमाड़ में मंगलवार दोपहर की मुठभेड़ में मारे गए सभी नक्सली हार्डकोर हैं और सभी के शव वर्दी में मिले. बस्तर आईजी के अनुसार कुछ शवों की पहचान हो चुकी है जबकि कुछ की पहचान अभी नहीं हुई है. मारे गए नक्सलियों में से कुछ कमांडर लेवल के हैं. जिन माओवादियों के शव मिले हैं, उनमें 15 महिलाएं और 14 पुरुष हैं. अबूझमाड़ में हुई मुठभेड़ में माओवादियों की उत्तर बस्तर डिवीजन के जो कमांडर मारे गए हैं उनके पहचान की कोशिश जारी हैं. अबूझमाड़ में बीएसएफ और डीआरजी की कामयाबी के पीछे सटीक इंटेलिजेंस मुख्य रही. मुठभेड़ नदी के किनारे हुई जहां 50 से ज्यादा नक्सली जमा होने की खबर थी. ये सभी चुनाव को प्रभावित करने की रणनीति बनाने में लगे हुए थे. फोर्स ने अलग-अलग टुकड़ियों में धावा बोला. नक्सलियों ने जवाबी फायर भी किए लेकिन फोर्स के हमले कहीं ज्यादा सटीक और तीव्र थी.