August 6, 2025
Latest News

Mamta को लेकर खड़गे और अधीर रंजन आमने सामने

खड़गे ने अधीर को पार्टी छोड़ देने तक की सलाह दे डाली
ममता बनर्जी के समर्थन के मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी आमने सामने नजर आ रहे हैं. चौधरी पिछले दिनों लगातार ममता का विरोध करते हुए बयान दे रहे हैं, वहीं खड़गे ने ममता बनर्जी के समर्थन में बयान देने और उन्हें इंडी का हिस्सा बताने की रणनीति अपनाई है. अब दोनों के बीच बात यहां तक बढ़ गई है कि खड़गे ने अधीर को पार्टी छोड़ देने तक की सलाह दे डाली है. ममता बनर्जी ने 15 मई को हुगली की सभा में कहा था कि तृणमूल बाहर से इंडी सरकार को समर्थन देगी. अगली ही सभा में उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन का आइडिया ही हमारा था इसलिए हम अब भी गठबंधन में हैं. ममता के अनुसार वे इंडी में हूं और हमारे आइडिया वाले गठबंधन को हम कैसे छोड़ सकते हैं.ममता की इन बातों पर लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने उन्हें चालाक महिला बताते हुए कहा कि हम ममता पर भरोसा नहीं कर सकते.
कांग्रेस को लेकर तो वो पहले ही नकारात्मक
अधीर ने याद दिलाया कि ममता तो कहती थीं कि कांग्रेस 40 सीटें नहीं जीत पाएगी, अब जब उन्हें लग रहा है कि वोटर्स इंडी को समर्थन दे रहे हैं तो उनके बयान बदल गए हैं यानी ये राजनीति में जिंदा रहने की उनकी चाल है. अधीर से असहमति जताते हुए खड़गे ने यहां तक कह दिया कि ममता बनर्जी हमारे साथ हैं या नहीं इस बात का फैसला अधीर नहीं मैं करूंगा और यदि अधीर मेरे या हाईकमान के फैसले को नहीं माानते हैं तो वे पार्टी छोड़कर जा सकते हैं. हालांकि ममता एक बार यहां तक कह चुकी हैं कि बंगाल में सीपीआई (एम) और कांग्रेस पर भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि वे भाजपा के साथ हैं. अधीर ने ममता के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसे लेकर काफी सवाल उठे थे. इसमें अधीर ने कहा था कि ममता चतुर और
मौकापरस्त नेता हैं और इसीलिए वो अब समर्थन देने की बात कह रही हैं जबकि वो अपनी विश्वसनीयता खो चुकी हैं. अधीर के अनुसार ममता को एहसास हो गया कि उन्हें अलग-थलग कर दिया गया है. मुझे नहीं पता कि वो इंडी से क्यों बाहर हुईं और यहां तक कह रही थीं कि कांग्रेस को देशभर में 40 सीटें भी नहीं मिलेंगी. अब वो क्यों बदल रही हैं यह समझ आ रहा है.