Sanjay Nirupam कांग्रेस को भिखारी बोले थे, अब कंगाल बताया तो बाहर
कांग्रेस के बड़बोले नेता संजय निरुपम को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस देने के बाद छह साल के लिए बाहर दिया है, निरुपम ने पिछले दिनों गठबंधन के नेताओं पर जो टिप्पणियां की थीं उन्हें लेकर यह छह साल का निलंबन किया गया है. निरुपम ने कांग्रेस को सलाह दी थी कि पार्टी के पास पहले ही फंडिंग की कमी है इसलिए ऐसे शोकॉज नोटिस वगैरह देकर फिजूल स्टेशनरी बर्बाद नहीं करनी चाहिए. निरुपम और कांग्रेस के तेवरों से काफी समय से यह साफ हो चुका था कि दोनों की राहें अलग हो चुकी हैं. निरुपम का कहना है कि मैंने तो पहले ही सप्ताह भर का समय पार्टी को दिया था जो अब खत्म है, जाहिर है इसके बाद मेरे बारे में मुझे ही निर्णय लेना होगा. जहां तक कांग्रेस के नोटिस और फिर निलंबन का सवाल है तो उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए कि पार्टी फंडिंग की कमी से जूझ रही है और ऐसे में ऐसे नोटिस देने की फिजूलखर्ची न करते हुए स्टेशनरी ही बचा ली जानी चाहिए.