August 6, 2025
Latest News

Kharge भी नहीं लड़ना चाहते लोकसभा चुनाव

कांग्रेस के लिए कई राज्यों में चुनाव में खड़े करने के लिए उम्मीदवारों का मिलना ही मुश्किल हो रहा है और राहुल गांधी कह चुके हैं कि सभी बड़े नेताओं को चुनाव में उतरना चाहिए लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष खुद मल्लिकार्जुन खड़गे खुद भी चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं. दरअसल खड़गे को राज्यसभा का रासता ज्यादा पसंद आ रहा है और जब से सोनिया गांधी ने लोकसभा के बजाए राज्यसभा का रास्ता लिया है तब से उनका इस तरह संसद में पहुंचने का दावा मजबूत भी हो गया है. हाल ही में दिए गए कुछ भाषणों से साफ हो रहा है कि खड़गे सीधे चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार नहीं हैं हालांकि वे यह भी कह चुके हैं कि पार्टी जो तय करेगी वह करंगे लेकिन तकनीकी रुप से तो वे ही आलाकमान हैं. राहुल गांधी की अपील के बावजूद जिस तरह कांग्रेस नेता चुनाव लड़ने में अनच्छा जता रहे हैं उससे कांग्रेस की चिंता बढ़ी है और पिछले दिनों जो नेता भाजपा में गए भी हें उनमें से कुछ साफ कह चुके हैं कि कांग्रेस की तरफ से उन्हें लोकसभा लड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा था जबकि वे मैदान में उतरना ही नहीं चाहते थे. खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष हैं और यदि वे लोकसभा चुनाव में उतरते हैं तो यह दूसरे कांग्रेसियों के लिए कदम प्रेरणा का काम कर सकता है लेकिन अभी तो सूत्र यही कह रहे हैं कि खड़गे ने इससे अनिच्छा जताई है.