August 6, 2025
Latest News

Kerala से लड़ने पर राहुल और विजयन की जुबानी जंग

वायनाड को सुरक्षित समझ कर राहुल गांधी ने वहां से लड़ना तो तय कर लिया है लेकिन इंडी गठबंधन वाले ही जिस तरह से उनको इस निर्णय पर भला बुरा कह रहे हैं उससे मुश्किल जरुर खड़ी हो गई है. केरल से लोकसभा पहुंचने की राहुल की उम्मीदों पर इंडी के सहयोगी ही मुश्किलें खड़ी करने में जुटे हैं और वाम दल इसमें सबसे आगे हैं. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इस बार राहुल को तो सीधे ही कहा है कि वे सीएए जैसे मुद्दे को जानबूझकर अपने घोषणापत्र में शामिल नहीं करते क्योंकि उनकी विचारधारा वही है जो संघ की है. इससे पहले विजयन राहुल को अमूल बेबी वाला तंज कसकर कुछ पुरानी बातें भी याद दिला चुके हैं और यहां तक कह चुके हैं कि राहुल की दादी ने तो हम सभी वाम नेताओं को महीनों जेल में रखा था.राहुल ने भी विजयन पर यह कहते हुए निशाना साधा था कि उनकी भाजपा से मिलीभगत है इसीलिए उनके खिलाफ ईडी या सीबीआई काम नहीं कर रही है. विजयन ने इसके जवाब में राहुल के साथ साथ प्रियंका वाड्रा को भी लपेटा है और रॉबर्ट वाड्रा के हरियाणा वाले जमीन मामले की ययाद दिलाई है. जिस तरह से इंडी के दोनों सहयोगियों में तकरार चल रही है उससे भाजपा बहुत खुश है और इसी के चलते पीएम ने कहा था कि राहुल अमेठी छोड़कर वायनाड भागे और अब उन्हें वहां से भी भागना होगा. इसी बीच एक और बड़ा मामला यह हो गया कि वायनाड से कांग्रेस की वायनाड शाखा के महासचिव पीएम सुधाकरन ने भाजपा ज्वाइन कर ली और राहुल गांधी को लेकर काफी सारी टिप्पणियां कर डालीं. सुधाकरन ने कहा कि ध्राहुल से बड़े बड़े नेता ही समय मांगते रह जाते हैं तो आम वायनाड वासियों की समस्या वे क्या सुनेंगे और यदि पिछली बार की तरह राहुल यहां से चुन लिए गए तो वायनाड के लिए धोखा होगा.