August 6, 2025
Latest News

Kejriwal 15 दिन की न्यायिक हिरासत में घर का खाना खाएंगे, गीता पढ़ेंगे

ईडी की कस्टडी के बाद अब केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. कोर्ट को बताया गया कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और न वो अपने मोबाइल के पासवर्ड दे रहे हैं, इन हालात में केजरीवाल के लिए जरुरी हो जाता है कि अब उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाए. इसके बाद कोर्ट ने केजरीवाल को जेल भेजने के आदेश दे दिए.केजरीवाल की ओर से कहा गया कि उन्हें शाुगर है इसलिए उन्हें घर से खाना मंगाने की इजाजत दी जाए. इसके अलावा उन्होंने कोर्ट से तीन पुस्तकें भी जेल में साथ ले जाने की अनुमति मांगी जो उन्हें दे दी गई. केजरीवाल को दो नंबर सेल में रखा जाएगा और यहां अीाी रह रहे सांसद संजय सिंह को पांच नंबर में शिफ्ट किया जाएगा. इस तरह केजरीवाल अपने डिप्टी मनीष सिसोदिया के पड़ोसी हो जाएंगे क्योंकि मनीष एक नंबर सेल में हैं और केजरीवाल के सेल का नंबर दो है.