Kejriwal को ईडी ने किया गिरफ्तार, दो घंटे से ज्यादा चली पूछताछ
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए आज का दिन काफी भारी साबित हुआ क्योंकि कोर्ट ने पहले तो उन्हें इस बात के लिए फटकार लगा दी कि आखिर वे शराब घाेटाले के मामले में इतने समन के बाद भी पेश होने से क्यों कतरा रहे हैं जबकि उनके वकील चाह रहे थे कि कोर्ट केजरीवाल को इस बात की गारंटी दे दे कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. अदालत के इस रुख के बाद ईडी की एक बड़ी टीम केजरीवाल के घर पहुंच गई जिसमें ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर भी शामिल रहे और दो घंटे से ज्यादा की पूछताछ के बाद आखिर केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया. केजरीवाल ने इस मामले में तुरंत सुनवाई की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट तक अर्जी पहुंचाई लेकिन दिल्ली मुख्यमंत्री आवास पर जो हालात थे उससे यह साफ था कि अरविंद केजरीवाल की आज की रात तो ईडी के साथ ही कटनी तय है. इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट कर ईडी पर निशाना साघते हुए कहा है कि एक आप ही है जो भाजपा को रोक सकती है. भाजपा की राजनीतिक टीम (ईडी) केजरीवाल की सोच को रोका नहीं जा सकती. पीएमएलए की धारा 58 के तहत उनसे पूछताछ हुई और पूछताछ से पहले केजरीवाल के सभी परिवार सदस्यों के मोबाइल रखवा जमा करा लिए गए थे.