Kejriwal ने सेहत के नाम पर मांगी सात दिन की अतिरिक्त जमानत
जैसी कि जमानत मिलते ही आशंका जताई गई थी, केजरीवाल का ट्रैक उसी दिशा में चल रहा है. केजरीवाल की ओर से आज अपनी जमानत को सात दिन और बढ़ाने की मांग रखी गई है और इसके लिए स्वास्थ्य का हवाला दिया गया है. आम आदमी पार्टी की तरफ से इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि जेल में रहते हुए केजरीवाल का चवजन सात किलो तक कम हो गया था और अब उनका कीटोन लेवल काफी बढ़ा हुआ आ रहा हैै. इन दोनों वजहों से डॉक्टर्स को लग रहा है कि यह किसी खतरनाक बीमारी का संकेत हो सकता है इसलिए उनकी जमानत अवधि सात दिन के लिए बढ़ा दी जाए. आप पार्टी की ओर से यह जानकारी देते हुए आतिशी मार्लेना ने बताया कि तेजी से वजन घटने और कीटोन के बढ़े स्तर से डॉक्टरों को लग रहा है कि यह किडनी से जुड़ा या कैंसर जैसा कोई घातक मामला हो सकता है और इसी के चलते डॉक्टर उनके पैट स्कैनन जैसे टेस्ट कराना चाहते हैं जिनमें सात दिन का समय लगने की संभावना है. इन सभी बातों को देखते हुए केजरीवाल ने अदालत से अपनी जमानत अवधि सात दिन बढ़ाने की मांग रखी है. केजरीवाल की ओर से कहा गया है कि वे अब 9 जून को सरेंडर करना चाहेंगे. इस बारे में केजरीवाल को जमानत मिलते ही कुछ कानून और केजरीवाल को समझने वालों ने बता दिया था कि मई के आखिरी दिनों में उन्हें अपनी बीमारी याद आएगी या वे अचानक बीमार होकर जमानत बढ़ाने की बात कहेंगे. एक वकील और यूट्यूबर रिजवान अहमद ने तो यहां तक कह दिया था कि आप लिखकर रख लीजिए एक जून के पहले केजरीवाल निश्चित बीमार पड़ने की बात कहेंगे और इस आधार पर जमानत बढ़वाएंगे.