August 5, 2025
Latest News

kejriwal को एनआइए जांच के दायरे में लाया जाए, एलजी की सिफारिश

खालिस्तानी आतंकी समूहों से करोड़ों लेने के मामले में जांच को कहा

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खालिस्तानी संगठनों से पैसे लेने के मामले में एनआईए जांच की सिफारिश की है. एलजी के अनुसार केजरीवाल ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ से काफी बड़ी फंडिंग ली हैं. वर्ल्ड हिंदू फेडरेशन ने इस आशय की शिकायत करते हुए कहा था कि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 2014 से 2022 के बीच के आठ सालों में खालिस्तानी समूहों से 1.6 करोड़ डॉलर यानी लगभग 133 करोड़ रुपए राजनैतिक चंदे बतौर लिए थे. इस शिकायत में यह बात भी शामिल थी कि खालिस्तानी देवेंद्र पाल भुल्लर की रिहाई के लिए भी पैसा लिया गया और इस बात के प्रयास भी आम आदमी पार्टी ने किए कि भुल्लर जेल से निकल पाए. शिकायत के आधार पर उपराज्यपाल ने केजरीवाल के खिलाफ एनआईए जांच की सिफारिश की है. शिकायत में यह भी दावा किया गया है कि 2014 में केजरीवाल ने न्यूयॉर्क के गुरुद्वारा रिचमंड हिल में खालिस्तान समर्थक गुटों से मुलाकातें की थीं. शिकायत के अनुसार इसी मीटिंग में केजरीवाल ने आप पार्टी को फंडिंग देते रहने के बदले भुल्लर की रिहाई में मदद का वादा किया था. उधर आम आदमी पार्टी ने शराब घाेटाले में तिहाड़ में बंद सीएम के खिलाफ नई जांच को लेकर कहा है कि यह भाजपा की नई साजिश है.