August 6, 2025
Latest News

Kangna को भाजपा ने मंडी सीट से प्रत्याशी बनाया

भाजपा ने लोकसभा प्रत्याशियों की नई सूची जारी करते हुए चौंकाने वाले नाम के तौर पर कंगना राणावत को हिमाचल प्रदेश के मंडी से टिकट दिया है. भाजपा की इस सूची ने साफ कर दिया है कि अब वरुण गांधी पीलीभीत से उम्मीदवार नहीं होंगे और उनकी जगह जितिन प्रसाद लड़ेंगे हालांकि उनकी मां यानी मेनका को सुल्तानपुर से टिकट दे दिया गया है. एक और बदलाव मेरठ सीट से कियया गया है और यहां से रामायणण् सीरियल में राम का चरित्र निभाने वाले अरुण गोविल को टिकट मिला है. इस बीच गाजियाबाद से सांसद रहे पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह ने चुनाव लउ़ने से इंकार करते हुए कहा है कि मैं किसी अन्य रूप में सेवाएं देना चाहता हूं. कंगना राणावत ने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट करते हुए दी.