Jail से सुकेश का पत्र, असली कॉनमैन तो केजरीवाल हैं
दिल्ली के जेल में बंद अभियुक्त सुकेश चंद्रशेखर ने आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के खिलाफ कानूनी कदम उठाने बी बात कहते हुए जेल से एक पत्र जारी किया है.
सुकेश ने अाप प्रवक्ता के बयानों को अपने लिए अपमानजनक माना है और कहा है कि या तो कक्कड़ बिना यार्त माफी मांगें या कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें क्योंकि अभी तक मुझ पर कोई दोष सिद्ध नहीं हुआ है. सुकेश ने प्रियंका कक्कड़ के लिए लिखा है कि जिसका जिक्र आपने किया मैं वह नोटोरियस कॉनमैन हूं, लेकिन कृपया अपने केजरीवाल जी और जैन साहब से पूछें कि वे 2015 से मेरी सेवाओं और मुख्य रूप से मेरे पैसे का उपयोग क्यों कर रहे थे. सुकेश ने अइाप और उनकी प्रवक्ता को सीधे ही लिखा कि आप थोड़ी शर्म करें, आप भारत के लोगों और मुख्य रूप से दिल्ली को और नहीं बेवकूफ बना सकते. सबको पता है कि असली कॉनमैन मिस्टर अरविंद केजरीवाल कौन है. पत्र का अंत सुकेश ने धन्यवाद के साथ किया है लेकिन पूरे पत्र में उन्होंने आप और उसकी कार्यशैली को धोकर रख दिया है और यह भी साफ कर दिया है कि केजरीवाल सुकेश के धन का उपयोग करते थे.