Israel ने सप्ताह भर बाद ईरान को जवाब देना शुरु किया
पिछले सप्ताह ईरान ने इजराइल पर जिस तरह मिसाइल और ड्रोन से हमले किए थे उसके बाद ही इजराइल ने कहदिया था कि वो ईरान से पूरा बदला लेगा और यह काम उसने शुरु भी कर दिया है. इजराइल ने न सिर्फ ईरान बल्कि सीरिया पर भी साथ में ही मिसाइलें दागना शुरु कर दी हैं. ईरान के लिए तेहरान के बाद सबसे महत्व का शहर इस्फहान है और इजराइल ने इसी शहर को सबसे पहले निशाने पर लिया है. अयातुल्ला खोमैनी कह चुके हैं कि वे इजराइल के दुष्ट राज्य को खत्म करने के लिए संकल्प ले चुके हैं वहीं ईरान के एक कमांडर के हवाले से कहा गया है कि हमने इजराइल के परमाणु ठिकानों को चिन्हित कर लिया है और हमें पता है अागे क्या करना है. इन सारे तनावों को देखते हुए अरबपति और स्पेसएक्स व एक्स के मालिक एलन मस्क ने कहा है कि हमें अपने रॉकेट्स को तारों तक पहुंचाना चाहिए न कि इनका इस्तेमाल एक दूसरे पर हमला करने के लिए करना चाहिए.