August 5, 2025
Latest News

Whatsapp ने कहा इन्क्रिप्शन हटा तो भारत छोड़ देंगे

व्हॉट्सएप ने कहा है कि यदि भारत के नए आईटी कानून के तहत उसे इनक्रिप्शन फीचर हटाना पड़ता है तो वह भारत छोड़ने पर मजबूर हो जाएगा. दिल्ली हाईकोर्ट में एक सुनवाई में कहा गया कि अगर कंपनी पर इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2021 के तहत इनक्रिप्शन फीचर हटाने को कहा गया तो उसका भारत में रुकना संभव नहीं हो सकेगा.सरकार के नए एक्ट के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी दी गई है. नए आईटी ऐक्ट के सेक्शन 4(2) के तहत सोशल मीडिया कंपनियों को सूचना कहां से आई या कोई मेसेज पहले किसने भेजा इस बात की पहचान रखनी है. कंपनी ने कोर्ट से कहा है कि जो कंपनियां इस सेक्शन को लागू करने को तैयार नहीं हैं उन पर आपराधिक जिम्मेदारी न मानी जाए. व्हॉट्सएप ने कहा कि पहचान करने के लिए उन्हें अपना इनक्रिप्शन फीचर खत्म करना होगा. जिसके लिए हम तैयार नहीं हैं. कंपनी ने नए नियम को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14, 19 और 21 के अधिकारों का उल्लंघन करने वाला बताया. व्हॉट्सएप का इनक्रिप्शन फीचर सुनिश्चित करता है कि दो लोगों के आपस के मेसेज सिर्फ उनके ही बीच होते हैं. इस फीचर को बंद करने का विकल्प भी एप में नहीं है. सुनवाई में कहा गया कि किसी अन्य दे्श में ऐसा नियम नहीं है जो यह फीचर हटाने का दबाव डालता हो. वहीं सरकार की दलील है कि नए आईटी एक्ट के तहत मैसेज का स्रोत की जानकारी देना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए जरुरी है और इससे फेक न्यूज पर रोक लगेगी व भ्रामक जानकारी के स्रोत पता करना आसान होगा.