August 6, 2025
Latest News

Govinda शामिल हुए एकनाथ वाली शिवसेना में

फिल्म स्टार गोविंदा ने एक बार फिर राजनीतिक क्षेत्र में अपना भाग्य आजमाने की ठाानी है और इस बार वे शिवसेना के एकनाथ शंदे गुट के साथ जुड़े हैं. उन्हें मुंबई से ही टिकट मिलना भी तय हो गया है. गोविंदा ने आज एकनाथ शिदंे वाली युति के साथ आने की घोषणा जय शिवाजी जय भवानी के नारे के साथ भगवा ध्वज थामते हुए की.