July 31, 2025
Latest News

CM House में लात घूंसों से पीटा गया था मुझे…-माालीवाल

विभव पर एफआईआर

मजिस्ट्रेट के सामने मालीवाल के बयान

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम हाउस में हुई मारपीट की घटना के तीरन दिन बाद दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समाने बयान दर्ज कराए. जो एफआईआर हुई है उसमें बिभव कुमार पर सिर्फसात आठ थप्पड़ मारने की ही बात नहीं है बल्कि पटककर लातें मारने का भी आरोप है और कपड़े फाड़कर अभद्र भाषा में बातें करने का भी जिक्र किया गया है. स्वाति के अनुसार जब वो मदद के लिए चिल्लाईं तब भी बिभव नहीं रुका. बिभव ने उनकी छाती, पेट और शरीर के निचले हिस्सों पर लात से लगातार हमले किए.  इसी बीच मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर चल रहा है. जिसमें मालीवाल और कुछ कर्मचारियों के बीच बहस हो रही है हालांकि अभी इस वीडियो को लेकर यह तय नहीं है कि यह सही है या नहीं लेकिन इसे लेकर मालीवाल ने अपने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर लिखा है कि ‘हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। अपने लोगों से ट्वीट्स करवा के, आधी और बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके खुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की सीसीटीवी फुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा। जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी’

बढ़ सकती हैं धाराएं

फिलहाल विभव पर पुलिस ने धारा 354, 506 और 509 जैसी धाराएं लगाई हैं और ये धाराएं खुलासों के साथ बढ़ भी सकती हैं. भाजपा का कहना है कि अरविंद केजरीवाल के जितने भ्रष्टाचार हैं उनके बिभव कुमार राजदार रहे हैं इसलिए उसे बचाने के लिए वे किसी भी हद तक जाएंगे. उधर इस मामले में नोटिस दे चुके महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा का कहना है कि हमने मामले में  स्वत: संज्ञान लिया. खुद मैंने मालीवाल से शिकायत देने को कहा था. मुझे लगा कि वो सदमे में थीं, क्योंकि कोई उम्मीद नहीं करता कि उन्हें अपने नेता के आवास पर इस तरह से पीटा जाएगा. मालीवाल ने जो शिकायत करा दी है, पुलिस से हमने कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी थी वह भी हमें मिल गई है. विभव ने हमारे भेजे नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है, अगर मुख्यमंत्री इसमें दोषी पाए गए तो पुलिस के साथ हम भी उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.