Exit Polls के ज्यादातर अनुमान एनडीए के पक्ष में
आखिरी दौर के चुनाव का मतदान खत्म होने के तुरंत बाद मीडिया में एक्जिट पोल्स की बाढ़ आ गई है और इन पर जमकर बहस चल रही है. फिलहाल जितने भी एकज्िट पोल्स सामने आए हैं वे सभी एनडीए की सरकार आसानी से बनते दिखा रहे हैं और भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर ढाई सौ से तीन सौ पार तक सीटें बता रहे हैं जबकि एनडीए को आसानी से बहुमत लेकर चार सौ के आकंड़े तक जाते दिखाया जा रहा है.
बहुमत आसानी से मिलेगा एनडीए को
रिपब्लिक PMARQ मैट्रिज के हिसाब से भाजपा नीत एनडीए को 359 सीटें मिल सकती हैं जबकि इंडी गठबंधन 150 पार करने से ही संतोष कर सकता हे. टाइम्स नाऊ ईटीजी के आंकड़े भी कमेाबेश इसी के आसपास आकर टिक रहे हैं. इंडिया टीवी सीएनएक्स ने ज्यादा मार्जिन लेते हुए एनडीए को 371 से 401 तक के पहुंचने की संभावना जताई है जबकि इंडी को डेढ़ सौ का अंाकड़ा भी नहीं मिलता दिखाया गया है बल्कि निचले स्तर पर देखें तो इंडी के सौ को पार करते ही रुक जाने कीर संभावना बताई गई है. पिछले कुछ समय से सबसे सटीक रहने वाले चाणक्य ने न्यूज 24 के साथ सर्वे में एक्जिट पोल के नतीजों में एनडीए को 400 का आंकड़ा छूते दिखाया है जबकि इंडी को 107 सीटें मलने कीह संभावना जताई है. टीवी9 पोलस्ट्रेट का मानना है कि एनडीहए 350 का आंकड़ा नहीं छू सकेगा जबकि इंडी गठबंधन 162 के आसपास रुकेगा. यानी जितने भी एक्जिट पोल और सर्वे हैं सभी भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बनते देख रहे हैं, एनडीए की सरकार का बहुमत आसानी से आते दिखा रहे हैं और इंडी गठबंधन को सत्ता के जादुई आंकड़े से काफी दूर दिखा रहे हैं.