August 6, 2025
Latest News

Enough Material For Arrest केजरीवाल से कोर्ट ने कहा

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवउाल को कोर्ट से एक बड़ा झटका लगा है, उन्होंने एक अर्जी दी थी जिसमें ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी गई थी. इस मुद्दे पर कोर्ट ने साफ कहा है कि ईडी के पास पर्याप्त चीजें हैं जिनके आधार पर गिरफ्तारी को गलत नहीं कहा जा सकता. कोर्ट ने केजरीवाल को यह भी याद दिलाया कि उन्होंने कई समन पर ध्यान न देते हुए काफी समय लिया जिसके चलते दूसरों को भी नुकसान हुआ. अदालती कार्रवाई के दौरान सीधे शब्दों में यह बात भी सामने आई कि पूरे षडयंत्र के बारे में न सिर्फ जानते थे बल्कि वे इसे छुपाने की भी कोशिश कर रहे थे. काफी कड़े शब्दों में कोर्ट ने कहा कि गिरफ्तारी पूरी तरह कानूनी है और जहां तक इसके समय का सवाल है तो इस पर सवाल उठाना गलत होगा. कोर्ट ने कहा कि ईडी द्वारा पेश किए गए सबूतों से यह पता चल रहा है कि इससे एक कड़ी पूरी हो रही हे और यह भी कि पैसा गोवा चुनाव के लनिए पहुंचाया गया था. कोर्ट ने यह भी कहा कि किसी के लिए विशेष व्यवस्थाएं नहीं दी जा सकतीं चाहे वह मुख्यमंत्री ही क्यों न हो. उन्हें राहत देने से इंकार करते हुए अदालत ने कह दिया कि हमें राजनीति से कोई मतलब नहीं है.