Enforcement Directorate ने कहा केजरीवाल शराब घोटाले के सरगना
पूरी ‘आप’ पार्टी शराब घोटाले की चार्जशीट मेंम्
शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को लेकर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने 28 मई 2024 को राउज एवेन्यू कोर्ट में धमाकेदार आरोप पत्र दाखिल किया है. इस आरोप पत्र में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल शराब नीति मामले की मनी लॉन्ड्रिंग से सीधे जुड़े हैं. इतना ही नहीं ईडी ने यह तक कहा है कि इस केस में केजराीवाल मुख्य साजिशकर्ता और पूरे शराब घोटाले के सरगना हैं. आरोप पत्र स्वीकार करने के बाद और दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने इस पर फैसला 4 जून तक सुरक्षित रखा है.
सीधे और बड़े आरोप लगाए केजरीवाल पर
दिल्ली सीएम की मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार विनोद चौहान से भी सीधी बातचीत होना भी ईडी ने अदालत को बताया है. विनोद चौहान इस केस में आए पैसों को हैंडल कर रहा था. चौहान ने ही गोवा चुनावों में AAP को हवाला के जरिए पैसा पहुंचाया था. उस पर जब छापा डाला गया तो एक करोड़् से ज्यादा का हिसाब उसके पास मौजूद नहीं था. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में केजरीवाल के शामिल होने की बात कहते हुए जो चार्जशीट दाखिल की है, उसके बारे में यह दावा है कि इन सारी बातों के काफी सबूत हैं. ईडी का दावा है कि केजरीवाल के खिलाफ बहुत सबूत हैं. चार्जशीट में आम आदमी पार्टी को भी आरोपित बनाया गया है. ईडी का कहना है कि इस मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 70(1) और 70(2) लगाई जानी हैं. शराब घोटाले पर ईडी का साफ स्टैंड है कि इसमें जितने भी आप नेता और अन्य शामिल हैं उन सभी का किंगपिन, मुख्य साजिशकर्ता और सरगना केजरीवाल हैं. उन पर रिश्वत माँगने का भी आरोप लगाया गया है. घोटाले के एक अन्य आरोपित विजय नायर को लेकर ईडी ने कोर्ट को बताया कि वह मुख्यमंत्री आवास के पास वाले बंगले में रहकर सीधे केजरीवाल को रिपोर्ट करते थे और मुख्यमंत्री आवास पर पाए जाते थे.