August 5, 2025
Latest News

Dictator कौन है बताया क्रिएटिव आर्टिस्ट ने

मोदी का नाचते हुए एआई वीडियो डाला तो पीएम ने जवाब दिया मुझे भी खुद को नाचते देखकर मजा आया

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और किसी क्रिएटिव व्यक्ति की सोच मिलकर जो कुछ बनाते हैं उस पर किस तरह अलग अलग सोच हो सकती है यह बताने के लिए हैदराबाद के एक आर्टिस्ट ने अनोखा तरीका चुना. कृष्णा नाम के एक्स हैंडल पर काम करने वाले एक व्यक्ति ने नरेंद्र मोदी का एक दलेर मेंहदी के गाने पर नाच का एक वीडियो क्रिएट कर डाला और साथ में कैप्शन दिया कि मुझे पता है THE DICTATOR मुझे इसके लिए गिरफ्तार नहीं कराएंगे. यहां तक तो सोशल मीडिया के लिए बात सामान्य थी लेकिन इसके आगे जो हुआ वह कमाल था, खुद मोदी के हैंडल से कृष्णा को इसके लिए जवाब दिया गया और जवाब में कहा गया कि मुझे वाकई खुद को इस तरह नाचते देखकर मजा आया, आपको प्यार, चुनाव के मध्य के इस सीजन में ऐसी क्रिएटिविटी वाकई खुश कर देने वाली है. इसके साथ ही एक हैशटैग भी इसमें शामिल किया गया है और वह है #PollHumour

डिक्टेटर वाले कैप्शन का मतलब

अब इस ‘डिक्टेटर’ और इस जवाब की कहानी भी सुन लीजिए, हुआ यूं कि एक क्रिएटिव आर्टिस्ट ने ममता बनर्जी के कुछ स्टेप्स उठाकर इसी तरह का उनका नाचता हुआ फोटो बना डाला और सोशल मीडिया पर डाल दिया था और इस पर पश्चिम बंगाल की पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और आर्टिस्ट से अपनी पहचान, घर का पता वगैरह सब कुछ बताने के लिए कहा गया. साथ ही यह भी बताया गया कि वह किस तरह का अपराध कर रहा है, इसी सब का जवाब यह था कि इस हैंडल से प्रधानमंत्री का ही वीडियो बनाकर डाल दिया गया और साथ में डिक्टेटर वाला केप्शन लगा दिया गया.पीएम की ओर से आए जवाब ने भी साफ कर दिया कि वे ऐसे मामलों को किस तरह से लेते हैं.