Defence Budget की दुनियाभर में 6.8 बढ़ोतरी
2022 के मुकाबले दुनियाभर में रक्षा खर्च 6.8 प्रतिशत बढ़ गया है. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट(SIPRI) के एक नए पेपर में बताया गया है कि 2023 में दुनियाभर में रक्षा के लिए अपने बजट 2022 के मुकाबले 6.8 प्रतिशत बढ़ाकर 2443 बिलियन डॉलर कर दिए हैं. अंस्टीट्यूट का कहना है कि 2009 के बाद यह पहला मौका है जब दुनिया के पांचों बड़े हिस्सों में रक्षा खर्च बढ़ा है और इनमें सबसे ज्यादा खर्च अमेरिका, चीन और रुस का है. वैसे पिछले नौ साल से दुनिया में रक्षा खर्च हर साल बढ़ा ही है लेकिन इस बार बढ़ोतरी चौंकाने वाली रही है. इंस्टीट्यूट का कहना है कि दुनियाभर में बढ़ रही असुरक्षा की भावना इस खर्च के लगातार बढ़ते जाने का बड़ा कारण है.