August 6, 2025
Latest News

CM House Delhi में एक दिन में दो बार पहुंची पुलिस

आम आदमी पार्टी के एक चैनल की रिपोर्टिंग को लेकर गुस्सा इस तरह दिखाया कि जब चैनल की टीम सीएम हाउस पहुंची तो गालियां बकते हुए क्रू मेंबर्स और पत्रकारों से धक्का मुक्की की गई, हालात ऐसे बन गए कि महिला पत्रकार आकांक्षा खजूरिया के साथ गई टीम को पुलिस को पैनिक कॉल करना पड़ गया और इसके चलते पुलिस फिर सीएम हाउस पहुंची. शायद यह पहला मौका होगा जब किसी सीएम के घर पर पुलिस एक दिन में दो बार पैनिक कॉल्स केे सिलसिले में गई हो, केजरीवाल के पीए विभव को लेकर भी पुलिस स्वाति मालीवाल के साथ हुए सुलूक को समझने केजरीवाल के घर सीन रिक्रिएट करने पहुंची थी और यह भी मामला सीएम हाउस से किए गए पैनिक कॉल पर ही आधारित है, दूसरी बार टाइम्स नाऊ की पत्रकारों के पैनिक कॉल्स पर उसे ‘शीशमहल’ पहुंचना पड़ा. दरअसल आम आदमी पार्टी के सदस्य और पार्टी पदाधिकारी इस बात से नारा थे कि चैनल ने आप के विदेश से चंदे लेने और उसमें घोटाला करने से संबंधित स्टोरी चलाई थी.इसी स्टोरी के आगे के हिस्से के लिए चैनल की टीम वहां पहुंची तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने महिला पत्रकारों से बदसलूकी की और गालियां बकते हुए कैमरे वगैरह तोड़ दिए.इसके बाद आखिर महिला पत्रकारों को पुलिस को बुलाना ही पड़ा.