Campaign Song बदलने को कहा गया AAP से
आम आदमी पार्टी को चुनाव आयोग ने चुनाव के लिए बनाए गए कैंपेन सांग में बदलाव करने का आदेश दिया है. आयोग ने केबल टेलीविजन नेटवर्क रूल्स, 1994 और ईसीआई गाइडलाइन्स के अनुसार यह निर्देश देते हुए आप को सॉन्ग में बदलाव करके उसे दोबारा चुनाव आयोग के पास पहुंचाने को कहा है. दोबारा पहुंचाए जाने के बाद इसका रिव्यू किया जाएगा और उसके बाद ही उसे सर्टिफिकेट दिया जाएगा. ईसीआई ने कहा कि कैंपेन के गाने की लाइन ‘जेल के जवाब में हम वोट देंगे’ के साथ आक्रोशित भीड़ नजर आ रही है. इस भीड़ के हाथ में जेल की सलाखों के पीछे अरविंद केजरीवाल की तस्वीर है. इस तरह से माामले को दिखाए जाने से न्यायपालिका की छवि खराब होती है. इसके अलावा चुनाव आयोग ने ये भी कहा कि जेल के जवाब में वोट वाली लाइन कई बार दोहराई गई है, जो कि केबल टेलीविजन नेटवर्क रूल्स, 1994 के तहत प्रोग्राम एंड एडवर्टाइजिंग कोड की ईसीआई गाइडलाइन और रूल (1(जी) का उल्लंघन करता है. हालांकि आप इसे भी दमन का एक तरीका ही बता रही है.