July 31, 2025
Latest News

Beed लोकसभा में पुराने हिसाब भूला मुंडे परिवार

महाराष्ट्र में मुंडे परिवार अब तक बिखरा हुआ था लेकिन चुनाव आने पर पुरानी बातें भुलाकर बीड़ लोकसभा सीट में जमकर मेहनत कर रहे हैं. बीड़ से सांसद प्रीतम मुंडे का टिकट कट गया लेकिन यह मिला उनकी बहन पंकजा मुंडे को. टिकट मिलने के बाद से चचेरे भाई धनंजय मुंडे प्रचार में पूरी ताकत लगा रहे हैं. जबकि अब तक इन दाेनों भाई-बहनों के बीच अनबन की ही खबरें सामने आती थीं. दरअसल 2019 चुनाव में पंकजा मुंडे परली विधानसभा में धनंजय मुंडे के सामने खड़ी हुई थीं और यहां पंकजा को हार का सामना करना पड़ा था. धनंजय मुंडे अब भी एनसीपी में हैं लेकिन वे अजित पवार गुट के साथ हैं जो महाराष्ट्र की शिवसेना-भाजपा-एनसीपी सरकार की युति में है और खुद धनंजय अभी महाराष्ट्र में राज्य मंत्री हैं.
धनंजय एक समय इस बात से नाखुश थे कि पंकजा के पिता गोपीनाथ मुंडे ने उनको आगे न बढ़ाकर अपनी बेटी को आगे बढ़ाया लेकिन अब वे कहते हैं कि मुझे भाजपा से विधान परिषद की सदस्यता ही गोपीनाथ जी ने दिलाई थी इसलिए नाराजी की कोई बात ही नहीं.