anil vij नाराज हो गए खट्टर को हटाने से
हरियाणा के सीनियर मंत्री और अपने विवादित बयानों से पहचाने जाने वाले अनिल विज कल खट्टर को हटाकर सैनी को मुख्यमंत्री बनाए जाने से नाराज हैं. हालांकि पार्टी उन्हें मनाने में लगी है लेकिन कल जिस तरह से उन्होंने तेवर दिखाए उससे आलाकमान भी खुश नहीं है. दरअसल जब खट्टर केबिनेट के इस्तीफे की बात आई तभी अनिल विज नाराज होकर उस बैठक से उठकर चले गए थे, इसके बाद तय हुआ कि उनकी सैनी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे तो साथ में जिन मंत्रियों को शपथ दिलाने की सूची थी उसमें विज का नाम था लेकिन खट्टर ने फोन किया तो विज ने आने की अनच्छा जता दी और वे वाकई सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में नही ही आए. जब पत्रकारों ने इस बारे में खट्टर से बात की तो उन्हाेंने कहा कि वे हमारे सीनियर साथी हैं और जल्द ही नाराज हो जाते हैं लेकिन उतनी ही जल्दी मान भी जाते हैं. अब मुख्यमंत्री सैनी भी उन्हें खुद मना रहे हैं. विज का पार्टी की मीटिंग से निकलना, मंत्री की सूची में नाम होने के बाद भी न शपथ लेना और न शपथग्रहण में पहुंचना और अब पार्टी के बड़े नेताओं के कहने पर भी नहीं मानना एक संकेत तो है ही कि खट्टर के हटाए जाने से सभी पक्ष खुश नहीं हैं यह अलग बात है कि खट्टर कह रहे हैं कि विज को जल्द मना लिया जाएगा.