August 6, 2025
Latest News

Ananad Sharma ने कहा राजीव जी का अपमान न करें राहुल

गुलाम नबी आजाद ने जब पहली बार कांग्रेस नेतृत्व से असंतोष जतायया था तब उनके साथ सीडब्ल्यूसी के सदस्य आनंद शर्मा भी थे. आजाद ने अलग पार्टी बना ली लेकिन आनंद शर्मा ने चुप रहने का विकल्प चुना, अब लंबे समय बाद वे फिर नेतृत्व के खिलाफ बोले हैं और इस बार उन्होंने राहुल गांधी से कहा है कि बार बार जाति की बात उठाकर वे राजीव गांधी और इंदिरा गांधी का अपमान न करें. शर्मा का कहना है कि कांग्रेस हमेशा जातिवादी राजनीति की विरोधी पार्टी रही है और 1980 में तो हमने बाकायदा नारा दिया था जात पर न पांत पर मोहर लगेगी हाथ पर. अब जब उसी कांग्रेस के बड़े नेता देशभर में घूमघूमकर जातिवादी बातें करते हें तो हमें यह राजीव और इंदिरा जी जैसों का अपमान लगता है.