Aditi singh का दावा प्रियंका ने टिकट के लिए मुझे बदनाम करने को कहा
रायबरेली से विधायक अदिति सिंह ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उनके पूर्व पति पर प्रियंका वाड्रा ने बदनाम करने के लिए दबाव बनाया था. स्मिता प्रकाश को दिए इंटरव्यू के दौरान अदिति सिंह ने कहा कि मेरे भाजपा में आ जाने के बाद मेरे पूर्व पति पर दबाव बनाया गया कि वे मुझे बदनाम करें तो ही टिकट मिलेगा. अदिति के पति सिटिंग एमएलए हुआ करते थे और इस लिहाज से भी यह दावा बड़ा है. रायबरेली विधायक का कहना है कि उनका पति से अलगाव जरुर हो गया है लेकिन वे इस बात के लिए उनका सम्मान करती हैं कि उन्होंने प्रियंका को टिकट के लिए दबाव बनाने पर साफ अकह दिया कि में अपनी पत्नी को तो बदनाम नहीं कर सकता. अदिति सिंह ने कांग्रेस में रहते हुए अपने दिनों को भी याद किया और बताया कि राहुल गांधी से उनकी मुलाकात हुई तो राहुल ने उनसे पूछा कि उत्तरप्रदेश में कितने कांग्रेसी विधायक हैं, मैंने जवाब में संख्याबल सात बताया लेकिन रराहुल को इसे जानने तक में कोई रुचि नहीं थी. प्रियंका का बाकायदा नाम लेते हुए अदिति ने बताया कि एक सिटिंग विधायक से यदि कहा जाए कि पत्नी को बदनाम करो तो ही टिकट मिलेगा तो समझ लीजिए हालात क्या हैं.