August 6, 2025
Latest News

AAP के सोमनाथ भारती को मिला राहुल, सोनिया का वोट?

इंडी गठबंधन बनने के बाद जो मजेदार उलटफेर हुए हैं उसका सबसे बड़ा उदाहरण आज दिल्ली में वोटिंग के दौरान नजर आया जहां निहर्माण भवन पर सोनिया गांधी और राहुल वोट डालने पहुंचे लेकिन उन्होंने कांग्रेस को वोट नहीं दिया क्योंकि इस क्षेत्र से कांग्रेस खड़ी ही नहीं हुई है. जिस लोकसभा क्षेत्र में दस जनपथ पड़ता है उस सीट पर आम आदमी पार्टी इंडी ब्लॉक से खड़ी है और उसने सोमनाथ भारती को टिकट दिया है(सोमनाथ भारती याद आ गए ना??? अपनी पत्नी को कुत्ते से कटवाने वाले) अब चूंकि उनके सामने बांसुरी स्वराज खड़ी हैं जो सुषमा स्वराज की बेटी हैं( सुषमा स्वराज सोनिया के प्रधानमंत्री बनने की संभावना के विरोध में अव्वल थीं) लिहाजा यह तो माना ही नहीं जा सकता कि सोनिया राहुल और सोनिया ने उन्हें वोट देने का सोचा भी होगा.
चरित्र देखते तो नोटा दबाते लेकिन गठबंधन को देखा
विकल्प दो ही थे कि या तो साेमनाथ भारती जैसे अपराधी को वोट दिया जाए या नोटा दबा दिया जाए. इंडी गठबंधन का मान रखते हुए माननना तो यही पड़ेगा कि कांग्रेस के सर्वेसर्वा परिवार ने सोमनाथ को ही वोट दिया होगा. इस ारे में जब प्रियंका से किसी ने सवाल किया तो उन्होंने इस बात को गर्व का विषय बताया और यह भी जोड़ दिया कि आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल भी अपनी पार्टी को वोट न देते हुए क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देंगे. देश में कई जगह यही हाल देखने को मिल रहे हैं कि कल तक जिस पार्टी को सबसे भ्रष्ट और निकम्मा वगैरह कहते थे अब उन्हीं पार्टियों के प्रत्याशियों को इंडी के नाम पर वोट देने की अपील भी हो रही है और खुद को भी अपनी पार्टी को वोट देने का मौका नहीं मिल रहा है. उद्धव ठाकरे के भी यही हाल हैं क्योंकि उनका मातोश्री भी उस क्षेत्र में आता है जहां इंडी की तरफ से शिवसेना (उद्धव) नहीं लड़ रही है.