AAP को आप के विधायक ने ही मुश्किल में डाला
पंजाब के अमृतसर उत्तर के आम आदमी पार्टी के विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने मुश्किल में डाल दिया है. सिंह ने एक बड़ी रैली अमृतसर में आप के प्रत्याशी कुलदीप सिंह धालीवाल के पक्ष में आयो जत की थी, इसमें जब उनके बोलने की बारी आई तो उन्होंने आप के ही धागे खोलने शुरु कर दिए और कहा कि मैं दो बड़े पुलिस अफसरों को जानता हूं जो राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के खास हैं और ये वो हैं जो ड्रग के मामलों में लिप्त हैं. कुंवर विजय प्रताप सिंह आईपीएस थे और वे इस्तीफा देकर आप से जुड़े थे. सिंह के इस बयान के बाद अब भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही आप को घेरते हुए कहा है कि आप पार्टी का ही एक विधायक यदि बता रहा है कि अमृतसर में बिकने वाली ड्रग पुलिस की ही होती है और ऐसे संदिग्ध पुलिस अफसर राज्यसभा सांसद से जुड़े हुए हैं तो यह बेहद चिंता की बात है. कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने तो बाकायदा चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अपील की है की आप विधायक के शरेआम बेचे जा रहे नशे वाले बयान को गंभीरता से लेते हुए सख्त करवाई की जाए क्योंकि पंजाब सरकार ही खुद नशे के व्यापार में शामिल है. इसके चलते पंजाब को इंसाफ की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही.