Zelensky टीशर्ट की बजाए सूट में पहुंचे व्हाइट हाउस
पिछली बार उन्हें अपने कपड़ों के चयन को लेकर भी सवाल जवाब का करना पउ़ा था सामना
ईयू के सदस्य देशों के मुखिया इस बार जेलेंस्की के साथ इस बार ट्रंप से मिलने इसीलिए गए थे कि यूक्रेन रुस के बीच लड़ाई के मामले में रुख कुछ सकारात्मक हो सके और काफी हद तक यह होता दिख भी रहा है. अलास्का में पूतिन से ट्रंप की मुलाकात के बाद से ही यह तय हो गया था कि रुस यूक्रेन मामले में अब कुछ नए क्षितिज खुलने जा रहे हैं और इसी कड़ी में जेलेंस्की फ्रांस, इटली और जर्मनी के प्रमुखों के साथ व्हाइट हाउस पहुंचे और लंबी बातचीत के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर बताया कि अब अगली मुलाकात पुतिन, जेलेंस्की के बीच होगी जिसमें वे खुद भी मौजूद रहेंगे. जेलेंस्की जब पिछली बार व्हाइट हाउस पहुंचे थे तो वे कई तरह से बेइज्जत किए गए थे और यहां तक हुआ था कि उन्हें भूखे ही वहां से निकलना पड़ा था लेकिन इस बार एक बड़े प्रतिनिधि मंडल के साथ गए जेलेंस्की की आवभगत अच्छी हुई चूंकि खुद जेलेंस्की ने भी नरमी के संकेत दे दिए हैं. अब तक जेलेंस्की एक खास किस्म की ड्रेस में ही सभी जगह जाते रहे हैं लेकिन इस बार उनकी ड्रेसिंग काफी अलग थी यानी इस बार वे सूट में पहुंचे थे जबकि हर बार वे एक खास टी शर्ट में सभी से मिलते हैं जिस पर एक लोगो भी लगा होता है जो यूक्रेनी सेना के समर्थन की हर समय याद दिलाता रहता है.
जेलेंस्की के टी शर्ट का यह निशान किसी त्रिशूल की तरह नजर आता है, जो उनके कपड़ों में काले रंग से कढ़ा है. यह निशान यूक्रेन की पैरामिलिट्री ऑर्गेनाइजेशन का चिन्ह है, जिसे हमेशा पहने रहकर जेलेंस्की सेना के साथ खड़े होने का संकेत देते हैं. पिछली बार तो जेलेंस्की को सूट न पहनने और टी शर्ट में ही व्हाइट हाउस तक आ जाने के लिए भी पत्रकारों को जवाब देना पड़ा था.इस बार जेलेंस्की ने डिप्लोमेसी का ध्यान रखते हुए अपने कपड़ो में बदलाव किया और माना जा रहा है कि यह उनके रुख में भी बदलाव को दिखाता है.