August 26, 2025
वर्ल्ड

Zelensky हैं कौन, हम उन्हें प्रेसिडेंट ही नहीं मानते- लावरोव

रूस के राष्ट्रपति की जेलेंस्की से मुलाकात की संभावनाओं को खारिज करते हुए बोले रुसी विदेशमंत्री

रुस और यूक्रेन के बीच कोई समझौता कराने के साथ अपना शांति के नोबल का दावा मजबूत करना चाह रहे ट्रंप को रुस ने झटका दे दिया है. रुस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि पुतिन और जेलेंस्की के बीच कोई बात नहीं हो सकती क्योंकि जेलेंस्की तो गलत तरीके से यूक्रेनी राष्ट्रपति बने बैठे हैं. पिछले दिनों पुतिन ने ट्रंप से अलास्का में मुलाकात की थी और उसके बाद ईयू के कई सदस्यों के साथ जेलेंस्की ने व्हाइट हाउस में ट्रंप से बात की थी.

माना जा रहा था कि इन सारी कवायदों के बीच पुतिन और जेलेंस्की को बातचीत के लिए ट्रंप राजी कर सकते हैं. बार बार व्हाइट हाउस से ये संकेत दिए जा रहे थे कि ट्रंप की रूस और यूक्रेन के बीच शांति लाने की कोशिशें कामयाब हो रही हैं लेकिन रुसी विदेशमंत्री ने एक ही बात से उन संभावनाओं पर ग्रहण लगा दिया है. लावरोव का कहना है कि यूक्रेन की तरफ से कोई उचित व्यक्ति हो तो पुतिन उससे बात भी करें लेकिन जेलेंस्की को तो रूस यूक्रेनी राष्ट्रपति मानने से ही इंकार करता है. ऐसे में यूक्रेन के साथ रूस किसी समझौते पर पहुंच भी जाए तो समझौते पर हस्ताक्षर कौन करेगा? दरअसल ट्रंप से बात कर वापस आने के बाद से जेलेंस्की के तेवर बदले हुए हैं और उनकी तरफ से रुस के परमाणु संयंत्र पर जोरदार हमले की कोशिश भी की गई है. इधर रूस ने भी यूक्रेन पर हमलों में कोई कमी नहीं की है. यानी दोनों के बीच तनातनी के स्तर में कोई कमी नहीं आई है और अब लावरोव का बयान बता रहा है कि ट्रंप की कोशिशें पटरी से उतर गई हैं.