Zelensky बोले पूरी दुनिया को जवाब देना होगा
पूरा साथ न मिलने से भी नाराज हैं जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिा ज़ेलेंस्की अब यूक्रेन को साथ दे रहे देशों पर ही भड़क रहे हैं. पिछले दिनों रूस ने जो बैलिस्टिक मिसाइल से यूक्रेन पर हमला किया है उसके बाद से जेलेंस्की अपने ही सहयोगी देशों पर भड़क उठे हैं. रूस के मिसाइल हमले को बर्बरता करार देते हुए जेलेंस्की ने कहा है कि जो कुछ हो रहा है उसका जवाब पूरी दुनिया को देना होगा.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर आरोप लगाया कि वो शांति में कोई रुचि नहीं रखते हैं जबकि अन्य देशों को उन्होंने कहा कि यदि सभी चाहें तो बात बन सकती है लेकिन लोग रूस के साथ खड़े हैं, इन सभी हमलों का जवाब पूरी दुनिया को देना ही होगा. रूस के हमलों में पिछले दिनों जिस तरह तेजी आई है उसके बाद यूक्रेन की संसद ने सुरक्षा कारणों के चलते अपनी आगामी बैठकें स्थगित कर दी हैं और जेलेंस्की ने सभी यूके्रनी सांसदों को सलाह दी है कि वे अपने परिवारों को कीव के सरकारी भवनों के पास से हटा लें क्योंकि रूस के हमले के दायरे में ये इमारतें भी हो सकती हैं.