April 19, 2025
वर्ल्ड

You Are Great के साथ ट्रंप, मोदी और मस्क की मुलाकातें

अमेरिका से आपके अपने संवादाता श्री भूरेलाल जी ताज़ा ख़बरों के साथ- (मनजी की कलम से)

आज अपने देश परमप्रिय मातृभूमि भारत के प्रधान सेवक श्री मोदी जी ने वाशिंगटन डीसी में अनेक बड़ी हस्तियों से मुलाक़ात की- मस्क, विवेक रामास्वामी सुंदर पिचाई आदि के अतिरिक्त तुलसी गबार्ड जो अब अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी में अहम कार्यपद पर है आदि से भी उन्होंने गर्मजोशी से मुलाक़ात की- तस्वीरें चित्त प्रसन्न करने वाली थी.

महाशय ट्रम्प से श्री मोदी जी की लंबी मुलाक़ात चली- प्रेस कांफ्रेंस आदि भी हुई. अच्छी डिप्लोमेटिक गर्मजोशी से हुई मुलाक़ात में नमस्ते ट्रम्प और हाउडी मोदी जी की स्मृतियाँ ताज़ा हुई- दोनों राजनेताओं ने अपनी दोस्ती का एक दूसरे को वास्ता दिया. लाइव टीवी पर दोनों को ये वार्तालाप करते देखना सुखद रहा.

वैसे अनेक डील्स आदि मुकम्मल हुए है किंतु कुछ अहम पहलू है जो ध्यान देने लायक़ है-

पहला- महाशय ट्रम्प जी ने भारत को फ़ौजी संसाधन बेचने ख़ास तौर पर लड़ाकू विमान आदि की बात कही. भारत को अपने माल बेचने पर अमेरिका ने कहीं कोई कोताही नहीं बरती. हालाँकि श्री मोदी जी ने भी कुशलता से काफ़ी कुछ व्यापारिक और राजनैतिक दाँवपेंच खेले- जो आम मीडिया में मिल जाएँगे.

दूसरा- मुंबई हमले का साज़िशकर्ता तहव्वुर राना अब भारत लाया जाएगा- ट्रम्प ने इस फ़ैसले पर मुहर लगा दी. हालाँकि इस फ़ैसले पर कन्फर्मेशन अमेरिकन अदालत ने तीन दिन पहले ही दे दिया था किंतु अहम बात है कि अमेरिकी सरकार से भी क्लीयरेंस मिलना शेष था- वो आज श्री मोदी जी ने हासिल कर लिया.

तीसरा- बांग्लादेश मुद्दे पर ट्रम्प ने डीप स्टेट से पल्ला झाड़ लिया और श्री मोदी जी ने हिंदू नरसंहार पर कुछ नहीं कहा.

चौथा- ट्रंप ने कड़ा रूख दिखाते हुए कहा- भारत में अमरीकी प्रोडक्ट बेचना अत्यंत कठिन है क्यूंकि उन पर भारत सरकार तगड़ा टैरिफ लगाती है. फेयर ट्रेड के चलते हम भी भारतीय प्रोडक्ट पर उसी हिसाब से टैरिफ लगायेंगे.

पांचवा- एआई मुद्दे पर ट्रंप ने भारत से पार्टनरशिप पर ध्यान देते हुए कहा कि भारत और अमेरिका दोनों दुनिया के सबसे अधिक बुद्धिजीवी देश है और दोनों का इस क्षेत्र में काम करना उत्तम होगा.

सौदेबाज़ी और वार्ता के एक सवाल पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प बोले- “वह (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मुझसे कहीं ज़्यादा कठिन सौदेबाज़/वार्ताकार हैं और वह मुझसे कहीं बेहतर वार्ताकार हैं. यहाँ कोई मुकाबला ही नहीं है.” अंग्रेज़ी शब्द नेगोशिएटर था.

इसके अलावा काफ़ी बातें हुई जिन्हे यहाँ समेट पाना कठिन है.

वाइट हाउस के सामने ख़ालिस्थानी प्रोटेस्ट शुरू हुआ था किंतु राजधानी पुलिस ने उन्हें तुरंत वहाँ से खदेड़ दिया. भारतीय समुदाय के लोगों ने श्री मोदी जी का बहुत शानदार वेलकम किया और एनआरआई लोग अभिभूत दिखे- दिखना भी चाहिए- श्री मोदी जी ने भारतीय प्रधानमंत्री के रूप में एक शानदार स्टेट्समैनशिप का प्रदर्शन किया है.

भूरेलाल जी के पड़ोसी ने भी उन्हें मेसेज कर बताया कि वो लोग भी इस प्रेस वार्ता को लाइव देख रहे है- कहा श्री मोदी जी अवश्य अच्छे नेता है चूँकि वो तीसरी बार लगातार जीत कर आए है तो जरूर लोग उन्हें प्रेम करते है.

इसके अलावा विवेक रामास्वामी ने श्री मोदी जी की बुद्धिमत्ता की तारीफ़ करते हुए ट्वीट भी किया.

श्री मोदी जी ने ट्रम्प जी को मय परिवार भारत आने का न्योता भी दिया है- श्री मोदी जी इस बाद नमस्ते ट्रम्प २.० उत्तर प्रदेश में करवाना प्लीज़- आगरे से बढ़िया कोई जगह नहीं.

इस मुआमले पर नज़र बनाये कैमरामैन मुसद्दीलाल जी बोले- अगर श्री मोदी जी केजरीवाल जी को साथ ले आते तो वो ट्रम्प से बढ़िया और बेहतर निगोशिएट कर लेते- उन्हें सौदेबाजी में कोई नहीं हरा सकता. अब तो वो ठलुआ भी है.

इस सौदेबाज़ी के मुद्दे पर श्री भूरेलाल जी ने मुसद्दीलाल जी से अर्ज़ किया-

धूप की नगरी में वो मशहूर हैं ईमानदार
बर्फ़ के बाटों से जो देते हैं सौदा तौल कर.

अमेरिका से आपका अपना संवाददाता श्री भूरेलाल जी से जुड़े रहिए!