White House में पहुंचे बुलडोजर, बनेगा ट्रंप का बॉलरूम
अमेरिकी राष्टपतियों से जुड़ी इस इमारत में इतिहास का सबसे बड़ा, विरोधों की अनदेखी
अमेरिकी राष्ट्रपति का दूसरी बार पद संभालने के बाद से लगातार धमाकेदार निर्णय ले रहे ट्रंप ने अब व्हाइट हाउस में बुलडोजर बुला लिए हैं. दरअसल इस ऐतहासिक इमारत के पूर्वी हिस्से में वो बॉलरुम बनवा रहे हैं और इसके लिए व्हाइट हाउस का एक बड़ा हिस्सा तोड़कर नए सिरे से डिजाइन किा जा रहा है. इस बॉलरुम को बनाने के निर्णय पर ट्रंप का भार विरोध भी किया गया लेकिन ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग में निर्माण की शुरुआत करा दी है. भारी मशीनों और बुलडोजरों के साथ व्हाइट हाउस के एक हिस्से को तोड़ दिया गया ताकि वहां ट्रंप की पसंद का 90,000 वर्ग फुट का बॉलरुम बन सके. इस बॉलरुम के बनाए जाने में लगभग 2,000 करोड़ रुपए का खर्च है और इस खर्च को लेकर भी विवाद है. दरअसल यह खर्च सरकारी तौर पर न होकर कुछ कंपनियों द्वारा दिया जा रहा है. व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग की एक बड़ी दीवार हटाकर सीधे बॉलरूम से जोड़ा जाना है और इसका खर्च अमेजन, एप्पल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा और लॉकहीड मार्टिन जैसी कंपनियों ने शेयर करना तय किया है.ट्रंप ने पहले दावा किया था कि नए निर्माण से व्हाइट हाउस का पुराना स्वरूप नहीं बदलेगा लेकिन अब जो काम चल रहा है उससे साफ है कि व्हाइट हास अब पुराने स्वरूप में नहीं रहेगा. ऐतिहासिक संरक्षण समितियों, विपक्षी दलों और खुद ट्रंप की पार्टी के नेताओं तक ने अनावश्यक और आत्ममुग्धता वाला कदम बताया है. यह भी माना जा रहा है कि यह सार्वजनिक जगहों के निजीकरण की प्रवृत्ति को बढ़ाएगा. जिस ईस्ट विंग को बदला जा रहा है उसमें में प्रेस रूम, फर्स्ट लेडीऑफिस और प्रशासनिक विभाग हैं. व्हाइट हाउस में बॉलरूम बनाना अमेरिकी लोकतांत्रिक परंपराओं, सार्वजनिक स्थलों की गरिमा को बदले जाने की शुरुआत है.