Whale किनारे पर आकर फंसीं, जापानियों को सुनामी का डर
जापान में व्हेल मछलियों के किनारे पर आकर रेत में फंसने को माना जाता है बुरा संकेत
रुस में आए भूकंप के बाद अब प्राकृतिक आपदओं को लेकर जैसे जैसे डर बढ़ रहा है वैसे वैसे शंकाएं भी बलवती होती जा रही हैं. जापानी टीवी ने अब चिबा प्रान्त के तातेयामा में समुद्र तट पर फंसी कई व्हेल मछलियों को विशेष तौर पर दिखाया क्योंकि जापान में यह माना जाता है कि इन मछलियों का किनारे पर होना सुनामी की पूर्व सूचना होती है. शो में अनुमान लगाया गया कि भीषण सुनामी इसका एक कारण हो सकती है.
जापानी टीवी ने तातेयामा में इन मछलियों के समुद्र तट पर फंसने को पहले आई या आगे आने वाली सुनामी से जोड़ा है.हालांकि यह तय नहीं है कि इसका भूकंप या सुनामी से कोई सीधा संबंध है लेकिन अब तक कई बार ऐसा हुआ है कि ये मछलियां तभी इतनी बड़ी संख्या में किनारे पर आकर रेत में फंसीं जब पहले या बाद में सुनामी और भूकंप जैसी कोई घटना हो.